मुख पृष्ठWingsMedical Wingमालदा : नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल...

मालदा : नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक व्यापक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया

मालदा,पश्चिम बंगाल: नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, में एक व्यापक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला, जिसमें कुल 1500 लाभार्थियों ने सहभागिता की जिसमें 150 बच्चे, 300 युवा, 450 पुरुष वयस्क, 350 महिलाएं और 250 वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न आयु वर्गों को नशे के प्रकार, उसके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। विशेषज्ञों ने बताया कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार व समाज को प्रभावित करता है। प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार, व्यायाम, ध्यान और सकारात्मक संगति के महत्व पर भी जानकारी दी गई। सत्र के अंत में सभी ने जीवनभर नशामुक्त रहने और समाज को भी प्रेरित करने की सामूहिक शपथ ली।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments