‘आराधना भवन’ का लोकार्पण कार्यक्रम

0
391

मंडार,राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नूतन भवन ‘आराधना भवन’ का आज लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें रामचंद्र मंदिर सुकमा के महंत कैलाश गिरी जी महाराज स्थानीय विधायक जब श्री राम कोली ब्रह्माकुमारीज के सचिव मृत्युंजय भाई जी ग्लोबल अस्पताल माउंट आबू के डायरेक्टर डॉ प्रताप जी विद्या व्यापार एवं उद्योग विभाग की संयोजिका वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी जी आबूरोड मीडिया प्रभारी कोमल भाई के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।स्थानीय विधायक जय श्री राम जी ने ब्रह्माकुमारी के क्रियाकलापों की पूरी पूरी प्रशंसा की एवं कोविड-19 शांतिवन के परिसर में मरीजों की निस्वार्थ सेवा कवि प्रशंसा की अपने नए भवन के कार्य में हर संभव प्रयास सहयोग का हाथ बढ़ाने का वायदा किया कुमार जी ने विश्व शांति हेतु मेडिटेशन भी कराया एवं आपने कहा विश्व के सभी समस्याओं का हल शांति की शक्ति प्रेम की शक्ति आध्यात्मिक शक्ति ही है यह समझाया। ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने भवन निर्माण में सहयोग देने वाले सभी भामाशाह का अभिवादन किया एवं हर व्यक्ति को अपने पुण्य की कमाई इस प्रकार अच्छे कार्यों में सहयोग कर अवश्य करनी चाहिए यह भी संदेश दिया कार्यक्रम में सिरोही की बीके अरुणा बहन जी जालौर की बीके रंजू बहन जी , बीके मीरा बहन जी, सांचौर की बीके जयाबेन जी, आबूरोड की बीके कविता बहन ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। महंत कैलाश गिरी जी ने ओम को सृष्टि का प्रथम शब्द याचना बताया, आपने ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा जो शांति का ज्ञान दिया जाता है उसे बहुत ही सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम को बी के सुप्रिया ने संचालित किया। सरपंच परबत सिंह देवड़ा ने सीसी सड़क बनाने के वादे के साथ संस्था को शुभ कामना दी। महाविरसिंह देवड़ा ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार कर धन्यवाद किया। भीनमाल से आए बच्चों ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। बी के कोमल कुमारी ने कविता सुनाई। सभी सहयोगियों एवम मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया। केक कटिंग एवम दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की रौनक बधाई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें