मुख पृष्ठसमाचारवार्षिकोत्सव समारोह में सुखद जीवनयात्रा के लिए राजयोग के अन्तर्गत दिया संदेश

वार्षिकोत्सव समारोह में सुखद जीवनयात्रा के लिए राजयोग के अन्तर्गत दिया संदेश

हाथरस-आनन्दपुरी कालोनी, उत्तर प्रदेश: आनन्दपुरी कालोनी सेवाकेन्द्र से सम्बद्ध हसायन ब्लॉक स्थित ‘लोटस हाउस’ का वार्षिकोत्सव समारोह सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर शान्तमन द्वारा दुर्घटनाओं पर नियंत्रण संभव के तहत संदेष दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक‚ हाथरस विकास कुमार वैद्‍य‚ सी.ओ. सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह‚ एस.एस.ओ. श्याम सिंह‚ नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश पूर्व नगर पाचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव‚ नीवेा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा‚ बांके बिहारी सेवाधाम के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह अनेक गॉवों के प्रधानों तथा अनेक स्थानों की ब्रहमाकुमारी बहिनों तथा हसायन के गणमान्यजनों ने सहभागिता की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments