मुख पृष्ठWingsAdministrators’ Service Wingपतरातू: ब्रह्माकुमारीज के नशामुक्त भारत अभियान वा दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम से...

पतरातू: ब्रह्माकुमारीज के नशामुक्त भारत अभियान वा दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम से जुड़ने का अधिकारियों ने आह्वान किया

पतरातू, झारखण्ड। ब्रह्माकुमारीज पतरातू सेवाकेंद्र वा भुरकुंडा सेवाकेंद्र द्वारा आठवें और नौवें दिन के अन्तर्गत पतरातू विधायक कार्यालय ,पतरातू अनुमंडलीय कार्यालय वा पतरातू थाना परिसर में भी नशा मुक्त अभियान एवं दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम चलाया गया।

विधायक रौशनलाल चौधरी ने नशामुक्त फार्म भर कर समाज को नशे से दूर रहने के लिए आह्वान किया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के भाई बहनें समाज को जागृत करने की अच्छा सेवा कर रहे हैं।
पतरातू अनुमंडल एस डीपीओ गौरव गोस्वामी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज के नशामुक्त अभियान में सभी को हिस्सा लेना चाहिए। सावन माह में विशेष नशा से मुक्त होने का दृढ़ता संकल्प लेना चाहिए। दुर्व्यसनों को छोड़ने से हम संपूर्ण स्वस्थ बन सकते हैं ।ब्रह्माकुमारी संस्था समाज के बहुत अच्छा कार्य कर रही है इन्हें सहयोग करना चाहिए।अभियान से जुड़ने का आह्वान किया । आगे उन्होंने ने नशामुक्ति फार्म भरकर लोगों को आह्वान किए जन जन तक नशामुक्ति की जागरूकता अतिआवश्यक है।
पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने भी अभियान को समाज के लिए उपयोगी बताया नशामुक्त अभियान में उत्साह से भाग लें।
ब्रह्माकुमारीज कोल्हान क्षेत्र मुख्य रीट्रीट सेवाकेंद्र जमशेदपुर में आगामी 13 से 17 सितम्बर 2025 को प्रशासन प्रभाग सम्मेलन में विधायक को,एसडीपीओ वा थाना प्रभारी को आने का निमंत्रण , बीके रामदेव, बीके रोशनी वा बीके प्रकाश ने दिया और अभियान की भी विस्तृत जानकारी दिये।
राजयोगा प्रशिक्षक बीके रामदेव ने कहा कि भोलेनाथ का इस पवित्र माह सावन में नशामुक्त होने का यदि नशामुक्ति का संकल्प लेते हैं तो अवश्य ही परमात्मा शिव आपको शक्ति और वरदान देंगे।
सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रोशनी ने राजयोग मेडिटेशन और ईश्वरीय रक्षाबंसूत्र बांध सभी के लिए मंगल कामना की । आगे उन्होंने कहा तिलक ,आत्मा स्मृति का यादगार है। ईश्वरीय रक्षासूत्र अर्थात नियम और संयम में रहना एवं मुख मीठा कराना अर्थात अच्छे गुणों को जीवन में धारण करना, सौगात भेंट करना अर्थात मन के विकारों को दान करना है।आगे बहन रोशनी ने कही कि भोलेनाथ का इस पवित्र माह में वरदान लेने के लिए उन्हें पहचाने और आप सच्चे दिल से उनको याद करें और उनके द्वारा दिया जा रहा सत्य ज्ञान को स्थानीय सेवाकेंद्र में आकर प्राप्त अवश्य कीजिए ताकि आपका जीवन खुशियों से भरपूर हो जायेगा।
अभियान में बीके प्रकाश भी मुख्य रूप से सहयोगी बने।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments