बक्सवाहा,मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज़ सुनवाहा सेवा केंद्र पर “नशा मुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक व्यसन मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रमा दीदी रहीं, जिनके सानिध्य में सैकड़ों लोगों ने नशा मुक्त जीवन की प्रेरणा प्राप्त की।
बी.के. पूनम बहन ने व्यसनमुक्ति की महत्वता को उजागर करते हुए सभी उपस्थितों को सशक्त प्रतिज्ञा करवाई —
“मैं आज से नशे से दूर रहूँगी, और दूसरों को भी इससे दूर रहने की प्रेरणा दूँगी।”
रमा दीदी ने अपने संबोधन में कहा: “नशा जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है, जबकि राजयोग हमें आत्मा की शक्तियों से जोड़कर नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करता है। जो व्यक्ति आत्मा को जान लेता है, वही सच्चे रूप में स्वयं पर शासन कर सकता है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, युवा, महिलाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं भी व्यसन मुक्त जीवन अपनाएंगे और समाज को भी इस दिशा में जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्वक एवं ईश्वरीय प्रसाद के साथ हुआ।




