बिलासपुर,छत्तीसगढ़: राजकिशोर नगर – टेल एक्सचेंज रोड स्थित विभिन्न स्थलों पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कुल पाँच मेडिटेशन सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 622 लाभार्थियों ने भाग लिया। रतनपुर राजयोग भवन, नूतन चौक तथा रानी पारा शिव मंदिर आदि स्थानों पर आयोजित इन सत्रों में बच्चों, युवाओं, वयस्कों व वरिष्ठ नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि यदि आज का युवा नशे के प्रति सचेत नहीं हुआ, तो उसका उज्ज्वल भविष्य खतरे में पड़ सकता है। सेवा केंद्र प्रभारी द्वारा सहज राजयोग का अभ्यास कराया गया और सभी को नशा छोड़ने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई। प्रतिभागियों ने नशा मुक्त रहने की शपथ भी ली। इन सत्रों के माध्यम से समाज में नशे के विरुद्ध जन-जागरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए गए।










