नई दिल्ली: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर चीफ़ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान को ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से भावपूर्ण राखी बांधी गई। इस अवसर पर ग्रेटर कैलाश-2 केंद्र की प्रभारी बीके संगीता दीदी, बीके मेधा बहन और दीपिका जिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान बीके संगीता दीदी ने जनरल अनिल चौहान को राखी बांधकर उनके प्रति शुभकामनाएँ और आशीर्वाद व्यक्त किया। यह आयोजन एक विशेष औपचारिक स्थल पर हुआ, जहाँ रक्षा बंधन के साथ राष्ट्र सेवा, शांति और आध्यात्मिक मूल्यों के महत्व पर भी चर्चा हुई।
जनरल चौहान ने कहा, “रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के साथ-साथ देश और समाज के प्रति ज़िम्मेदारी का भी प्रतीक है।” बीके संगीता दीदी ने उन्हें ईश्वरीय स्मृति-चिह्न भेंट किया और आश्वासन दिया कि “पूरे ब्रह्मा कुमारीज़ परिवार का योग-बल और शुभकामनाएँ सदैव हमारे देश के रक्षकों के साथ हैं।”
यह कार्यक्रम सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों के अद्भुत संगम का प्रतीक रहा, जिसमें उपस्थित सभी ने आध्यात्मिकता और राष्ट्रीय एकता का संदेश ग्रहण किया।




