मुख पृष्ठराज्यबिहारमुजफ्फरपुर: ब्रह्माकुमारीज ने वीआईपी, आईपी, विश्वविद्यालय प्राचार्य, मंत्रियों, सीआरपीएफ, डीएम, पुलिस लाइन...

मुजफ्फरपुर: ब्रह्माकुमारीज ने वीआईपी, आईपी, विश्वविद्यालय प्राचार्य, मंत्रियों, सीआरपीएफ, डीएम, पुलिस लाइन और अन्य को राखी बांधी

बिहार सरकार के मंत्री दैवी भ्राता केदार प्रसाद गुप्ता जी, पंचायती राज विभाग को रक्षा सूत्र बांधती हुई राजयोगिनी बीके रानी दीदी जी

मुजफ्फरपुर, बिहार। ब्रह्माकुमारीज ने वीआईपी, आईपी, विश्वविद्यालय प्राचार्य, मंत्रियों, सीआरपीएफ, डीएम, पुलिस लाइन और अन्य को राखी बांधी।

MIT इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य भ्राता माता मिथिलेश झा जी को रक्षा सूत्र बांधती हुई राजयोगिनी बीके रानी दीदी जी

मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त IAS दैवी भ्राता श्रेष्ठ अनुपम जी को रक्षा सूत्र बांधती हुई बीके के सीता बहन एवं बीके  बबीता बहन

SRKG कॉलेज सीतामढ़ी के प्राचार्य देवी भ्राता ओपी राय जी को रक्षा सूत्र बांधती हुई राजयोगिनी बीके रानी दीदी जी

मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना के अध्यक्ष दैवी भ्राता  जयप्रकाश सिंह जी राखी बांधते हुए बबीता बहन एवं  सीता बहन

मुजफ्फरपुर पूर्वी के जिला अध्यक्ष भाजपा दैवी भ्राता श्री विवेक कुमार जी को रक्षा सूत्र बांधती हुई राजयोगिनी बीके रानी दीदी जी

निक जागरण अखबार के संपादक दैवी भ्राता  बृजेश जी को रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वरीय संदेश देने के पश्चात ईश्वरीय सौगात प्रदान करती हुई बीके सीता बहन एवं बीके  बबीता बहन

मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के सभी स्टेशन मास्टर टीटीई एवं रिजर्वेशन काउंटर कमर्शियल क्लर्क को रक्षा सूत्र बांधती हुई बीके बबीता बहन एवं बीके सीता बहन

पुलिस केंद्र मुजफ्फरपुर में  लगभग 325 अधिक पुलिस के जवानों भाइयों को तनाव मुक्त  रहने के लिए टिप्स, मेडिटेशन का अभ्यास एवं रक्षाबंधन का रहस्य बता कर रक्षा सूत्र बांधा गया कार्यक्रम को मुख्य रूप से बीके सीता बहन एवं बीके भास्कर भाई साथ ही सार्जेंट मनीष जी एवं सार्जेंट सुग्रीव जी ने संबोधित किया कार्यक्रम में बीके बबीता बहन बीके गुड़िया बीके लक्ष्मी बहन सभी ने मिलकर जवान भाइयों को तिलक मिठाई एवं रक्षा सूत्र बांधा।

मुजफ्फरपुर बी सैप के कमांडेंट   मिलट्री पुलिस अधीक्षक आईपीएस भ्राता  राम कांत राय जी को रक्षा सूत्र बनती हुई ब्रह्माकुमारी बहनें

मुजफ्फरपुर के डी आई जी बि सैप IPS  दैवी भ्राता आशीष भारती जी को रक्षा सूत्र बांधते हुए बीके सीता बहन एवं बीके बबीता बहन

मुजफ्फरपुर के दोनों एडीएम साहब एडीएम आपदा प्रबंधन एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को  तिलक लगाकर  राखी बांधने के पश्चात  बीके बबीता बहन एवं बीके सीता बहन

जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरपुर श्री सुब्रत  कुमार सेन जी को राखी बांधने के पश्चात ईश्वरीय संदेश का फोटो फ्रेम प्रदान करती हुई बीके सीता बहन  एवं बीके बबीता बहन

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुजफ्फरपुर श्रीमती श्वेता कुमारी जी एवं उनके समस्त परिवार जन के साथ अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम मानती हुई बीके सीता बहन बीके बबीता बहन एवं बीके भास्कर भाई

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर मुजफ्फरपुर में रक्षाबंधन कार्यक्रम संपन्न हुआ  लगभग 35   सीआरपीएफ के जवान भाइयों एवं बहनों को रक्षा सूत्र बांधा गया एवं रक्षा बंधन के आध्यात्मिक रहस्य एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया । कार्यक्रम में बीके सीता बहन  एवं बीके पुष्पा बहन  ने रक्षा सूत्र बांधा साथ में बीके संजीव भाई एवं बीके भास्कर भाई  अपनी शुभकामनाएं प्रदान की  अंत में डिप्टी कमांडेंट  सीआरपीएफ दैवी भ्राता संजीव कुमार झा जी ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की  एवं संस्था  के प्रति अपनी धन्यवाद   ज्ञापित किया।

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में रक्षाबंधन कार्यक्रम

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कुलपति डॉ पीएस पाण्डेय को राखी बाँधने के पश्चात् ईश्वरीय सौगात देते हुए बीके पदमा बहन

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments