जयपुर ,राजस्थान: श्रीनिवास नगर, शहर के अनेक गणमान्य अधिकारी, डॉक्टर व अनेक विभूतियों को रक्षा सूत्र बांधकर इसका आध्यात्मिक रहस्य सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन व साथ में ब्र.कु. कविता बहन द्वारा समझाया गया। साथ ही सभी को माउंट आबू पधारने का निमंत्रण भी दिया गया । सभी ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा देश-विदेश में हो रही सेवाओं को खूब सराहा और सेवाकेंद्र आने तथा माउंट आबू जाने की इच्छा भी व्यक्त की।
गणमान्य अधिकारी व विशेषज्ञों को राखी बांधते हुए की सूची :-

माननीय उपमुख्यमंत्री- दिया कुमारी वित्त,पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण विभाग महिला एवं बाल विकास बाल सशक्तिकरण विभाग राजस्थान सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक जी को ईश्वरीय निमंत्रण देते हुए।

आई.पी.एस आई.जी जयपुर रेंज के भ्राता राहुल प्रकाश ।

आई.पी.एस भ्राता बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर पुलिस कमिश्नर ।

भ्राता धर्मेंद्र कुमार -प्रादेशिक परिवहन अधिकारी* RTO- Rajasthan Transport officer,भ्राता राजेश चौधरी- परिवहन निरीक्षक।

भ्राता डॉ आर.एस तंवर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ कांवटिया गवर्नमेंट हॉस्पिटल जयपुर, राजस्थान।

भ्राता अतुल शर्मा -जिला परिवहन अधिकारी – DTO district transport officer.

निदेशक मल्टी स्पेशलिटी खेतान हॉस्पिटल एवं हृदय रोग विशेषज्ञ भ्राता डॉ खेतान, हृदय रोग विशेषज्ञ दिविज खेतान एवं डेंटिस्ट रूपल खेतान।

निदेशक सुपर स्पेशलिटी गोयल यूरोलॉजी हॉस्पिटल एवं सीनियर यूरोलॉजिस्ट भ्राता डॉ संजय गोयल, चाइल्ड स्पेशलिस्ट पूनम गोयल।

महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर में सीनियर ऑंकोलॉजिस्ट सर्जन भ्राता डॉक्टर संजय शर्मा
अन्य गणमान्य अधिकारी व डॉक्टर , पूर्व आई.जी एवं वर्तमान में ह्युमन राइट्स के मेंबर भ्राता अशोक गुप्ता, एक्सपर्ट डेंटिस्ट भ्राता डॉक्टर अर्जुन, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक दृष्टि आई हॉस्पिटल जयपुर के भ्राता डॉक्टर सुनील गुप्ता एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ तरुणा गुप्ता,भ्राता डॉ आर्य, सीनियर प्रोफेसर, डिपार्मेंट ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर ।



