बेतिया-बिहार: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संत घाट स्थित प्रभु उपवन शाखा में मीडिया कॉन्फ्रेंस एवं सम्मान समारोह सह स्नेह मिलन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया भाइयों को सम्मानित किया गया तथा रक्षा बंधन का पावन पर्व स्नेहपूर्ण वातावरण में मनाया गया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी ने सभी उपस्थित पत्रकार बंधुओं को परमात्मा से संबंध स्थापित कर राजयोग मेडिटेशन करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी को परमात्मा की याद में रहने का अनुभव कराने हेतु सामूहिक मेडिटेशन सत्र भी कराया, जिसमें सभी ने गहन शांति और शक्ति का अनुभव किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जी.एम.सी.एच. की अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “वर्तमान समय में हर व्यक्ति के लिए मेडिटेशन अत्यंत आवश्यक है। यह हमें आर्थिक, सामाजिक, आध्यात्मिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाता है। आप सभी ब्रह्माकुमारी केंद्र पर आकर इस अनुभव को अवश्य प्राप्त करें।”




