मुख पृष्ठराज्यबिहारपूर्णिया : प्रजापिता ब्राह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर...

पूर्णिया : प्रजापिता ब्राह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

पुर्णिया, बिहार। प्रजापिता ब्राह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन और केक कटिंग किया गया l बी. के . मुकुट मणि बहन ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी ” का आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए बताई कि श्री कृष्ण का जन्म एक ऐसे समय में हुआ था l जब पृथ्वी पर पाप और अधर्म बढ़ रहे थे। श्री कृष्ण जी ने आकर धर्म की पुनः स्थापना कर और पाप का नाश किया l श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं का जन्म सतयुग में हुआ था, जहां सृष्टि सतोप्रधान और धर्मनिष्ठ थी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का संदेश है कि जब पाप बढ़ जाता है, तब भगवान धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं। श्री कृष्ण का अवतार एक आध्यात्मिक घटना है जो हमें धर्म, सत्य, और आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती l श्रीकृष्ण जी का महिमा है कि वह सोलह कला से संपन्न , मर्यादा पुरुषोत्तम , डबल अहिंसक, सम्पूर्ण निर्विकारी, सतयुग का प्रथम राजकुमार है l भक्ति काल में श्रीकृष्ण जी की महिमा और कलंक दोनों का वर्णन किया है l सबका आध्यात्मिक रहस्य है जैसे श्रीकृष्ण जी ने इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए पर्वत को उठाकर समाज की रक्षा किया l द्रोपदी के चिर हरन के समय उनकी रक्षा किए l समाज के हित के लिए अनेकों असुरों का वध कर किया l उनकी और सुदामा का दोस्ती उदाहरण आज भी अनूठा और बेमिसाल है l
आज भी सब श्रीकृष्ण के जैसा सखा, पुत्र, पति आदि के रूप में चाहते हैं l उनका जीवन का चरित्र अनुकरणीय है l उनके बताये गये मार्ग का अनुसरण कर जीवन को सदा भय से मुक्त और आनंद पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकते है l
श्री कृष्ण और राधा का झांकी प्रस्तुत किया गया l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments