मधुबन 107.8 एफ.एम. की तरफ से कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक लगभग 31 अनाथ बालिका-बालकों को स्कूल बैग, कॉपी और पेन वितरण किया
आबू रोड. राजस्थान। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय -देलदर, आबूरोड,तहसील देलदर ,जिला सिरोही के आग्रह पर रेडियो मधुबन 107.8 एफ.एम. की तरफ से विद्यालय में अनाथ एवं गरीब बच्चों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। जिसमें भूतपूर्व प्रधानाचार्य श्रीमान थानाराम पुरहीत तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमान प्रताप चंद्र रोहिन एवं संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहे । इस अवसर पर रेडियो मधुबन के स्टेशन हेड श्रीमान बि.के यशवंत पाटिल, कम्युनिटी रिपोर्टर बीके पवित्र भाई और एडिटर बीके आलेख भाई ने बच्चों को मौलिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान देकर प्रोत्साहित किया।




कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक लगभग 31 अनाथ बालिका-बालकों को स्कूल बैग, कॉपी और पेन वितरण किया गया। आगे पढ़ाई में उमंग उत्साह रखने के लिए अच्छी बातें कहानी के माध्यम से सुनाएं । लगभग स्कूल के सभी विद्यार्थी इस कार्यक्रम का लाभ लिए ।
अंत में इस तरह पुनीत काम के लिए विद्यालय परिवार की और से रेडियो मधुबन को भूरी-भूरी प्रशंसा के साथ प्रशंसा पत्र द्वारा सम्मानित किए।



