सिरोही राजस्थान। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 1,700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 556 छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया। विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 305 छात्र-छात्राओं को मानसिक शांति और आत्मबल बढ़ाने के उपाय बताए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 452 प्रतिभागियों और लोटन स्थित सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 189 प्रतिभागियों को नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, अन्य सत्रों में 118 और 80 विद्यार्थियों को ध्यान अभ्यास एवं सकारात्मक जीवन मूल्यों से परिचित कराया गया। सभी सत्रों में प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।





