नागपुर,महाराष्ट्र। – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नागपुर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की संचालिका बी के रजनी दीदी जी, अतिरिक्त संचालिका बीके मनीषा दीदी जी तथा महल सेवाकेंद्र की संचालिका बीके वर्षा दीदी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जी गडकरी को राखी बांधकर शुभकामनाएँ देते हुए परमात्मा स्नेह की राखी बांधी और उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दीदी ने उन्हें ईश्वरीय स्मृति स्वरुप शुभ संदेश और सौगात भी भेट की।




