रायगढ़,छग: छग के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय को उनके गृह ग्राम बगिया में रायगढ़ सेवाकेन्द्र की ओर से बीके उषा बहन ने राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी । इस अवसर पर आयोजित राखी कार्यक्रम में शामिल तपकरा पाठशाला से संबंधित माला बहन तथा बसन्ती बहन ने भी मुख्यमंत्री भ्राता के कलाई में रक्षासूत्र बांध कर मंगलकामनायें की। साथ ही उन्हें ईश्वरीय सौगातें दीं गई ।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में की जा रही ईश्वरीय सेवा से उन्हें अवगत कराया तथा रायगढ़ सेवाकेन्द्र की .मुख्य संचालिका चित्रा दीदी द्वारा भेजी गई राखी बांधकर उन्हें राखी की बधाईयां दी।






