मथुरा, उतर प्रदेश। मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने जीवन को समर्पण करने वाले सशस्त्र सेवा बलों के जवानों को ब्रह्माकुमारी बहनों ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर परमात्म याद का रक्षासूत्र बांधा। अपने राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि रखते हुए, अपने घर परिवार से दूर, देश की सुरक्षा में तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाने और उनको अपने परिवार की निकटता और अपनेपन की अनुभूति कराने हेतु स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा दीदी के मार्गदर्शन में 167 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, 16 वी वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, मथुरा रिफाइनरी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के मुख्यालय मे रक्षाबंधन के आयोजन संपन्न हुए। इस अवसर पर बहनों ने देश की रक्षा में उनके समर्पण भाव की सराहना करते हुए राष्ट्रहित के लिए उनके कर्तव्यों की प्रशंसा की। बहनों ने राजयोग के नियमित अभ्यास और प्रभु चिंतन द्वारा जीवन को तनावमुक्त और सुखमय बनाने की विधि बताई। आयोजन को सफल बनाने में बीएसएफ मुख्यालय में द्वितीय कमान अधिकारी विनोट जी, एडजूटेंट हिमांशु गौरव,डीसी चंद्रपाल, डीसी एस एस शुक्ला,16वीं वाहिनी सीआरपीएफ में कमान अधिकारी श्री नितिन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी जयप्रकाश सिंह, एडजूटेंट आरके राय और सीआईएसएफ मथुरा रिफाइनरी में कमांडेंट नीरज भारती और ब्रह्माकुमारी संस्था से बीके पूजा, बीके मनोज,बीके वंदना बीके रेवती, बीके मनोहर,बीके आलोक,बीके पीके वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।








