दिल्ली गाजीपुर: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली ग़ाज़ीपुर के राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में ब्रह्माकुमारी के द्वारा कराया गया नशा छोड़ने की प्रतिज्ञा बीके नीलम बहन साथ मे बीके रीता बहन ने कराई । इस अभियान मे लगभग 2000 बच्चों ने लिया हिस्सा साथ में स्कूल vice principal बहन रितिक सिंह और स्कूल के अन्यशिक्षकों ने भी भाग लिया।






