भारतीय परिवेश में सकारात्मक परिवर्तन के लिए जागरूक मीडिया आवश्यक : डॉ शांतनु
बिलारी-उत्तर प्रदेश। भारतीय परिवेश में सकारात्मक परिवर्तन के लिए जागरूक मीडिया आवश्यक है । उक्त विचार ब्रह्माकुमारीज संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान के राष्ट्रीय संयोजक मीडिया विंग के बीके डॉक्टर शांतनु ने व्यक्त किये।
बीके शांतनु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा ग्रीनवुड फार्म हाउस सहसपुर में आयोजित सेमिनार में सकारात्मक परिवर्तन के लिए जागरूक मीडिया” विषय पर बोलते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता भी
बाजार की मांग के अनुरूप स्वयं को बदलती जा रही है जिससे चारों ओर पत्रकारिता के मूल्यों में निरंतर गिरावट आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए जरूरी है कि पत्रकार बंधु राष्ट्रहित और लोकहित में न्यायोचित निष्पक्ष व जनहित की पत्रकारिता का काम करें। उन्होंने प्रथम पत्रकार नारद जी को बताते हुए पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डाला उन्होंने महाभारत के पात्र संजय को सदृश्य चित्रण का पत्रकार बताया।
ब्रह्मकुमारीज सेवा केन्द्र की प्रभारी राजयोगिनी अलका दीदी ने पत्रकारों की समस्याओं, तनाव और दिन व दिन बड़ती जटिलताओं से निपटने के लिए राजयोग का अभ्यास जरूरी बताया। उन्होंने आगे बताया कि मूल्य आधारित व्यक्तित्व विकास के लिए राजयोग आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित पत्रकार बंधुओ से समय-समय पर माउंट आबू राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित मीडिया बिंग द्वारा आयोजित पत्रकारिता कार्यक्रमों में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया।
ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग के वरिष्ठ प्रतिनिधि कुमार प्रदीप ने उपस्थित पत्रकार बंधुओ, ब्रह्माकुमार और ब्रह्माकुमारीयो का स्वागत किया, सेवा केन्द्र की ब्रह्मकुमारी बहनों ने पत्रकार बंधुओ व मंचासीन अतिथियों को पट्टा पहनाकर तथा बैज लगाकर व गुलदस्ते भेंट करके स्वागत किया। गणेश चौथ के अवसर पर गजानन के प्रति स्वागत नृत्य कुमारी शिल्पी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बीके अनिता बहन ने राजयोग कराते हुएं प्रभु अनुभूति कराई। कार्यक्रम का संचालन रचना दीदी ने किया। सेमिनार समापन पर सभी पत्रकारों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति करतायों को संस्थान की ओर से आध्यात्मिक चित्र, प्रसाद आदि भेंट देकर सम्मानित किया गया ।










