मुख पृष्ठराजस्थानमाउंट आबूआबू रोड: 7 वीं दादी प्रकाशमणि आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन में विश्व...

आबू रोड: 7 वीं दादी प्रकाशमणि आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन में विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर 17 अगस्त को दौड़ेंगे देश-विदेश के 3500 धावक

विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर 17 अगस्त को दौड़ेंगे देश-विदेश के 3500 धावक

7वीं दादी प्रकाशमणि आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन में भाग लेने पहुंचे धावक

18 साल के युवाओं से लेकर 72 साल के बुजुर्ग लेंगे भाग

दो श्रेणियों में विजेताओं को दिए जाएंगे पुरस्कार

रनर्स के लिए दो दिवसीय थ्रीएम (माइंड-मेडिसिन-मैराथन) रिट्रीट आयोजित

आबू रोड,राजस्थान। 7वीं दादी प्रकाशमणि आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन में देश-विदेश से पहुंचे 3500 धावक रविवार सुबह 6 बजे से विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर दौड़ लगाएंगे। मैराथन की शुुरुआत सुबह 6 बजे मनमोहिनीवन परिसर के दो नंबर गेट से की जाएगी। 21.9 किमी की इस मैराथन का समापन ओम शांति भवन माउंट आबू में होगा। दौड़ पूरी होने के बाद ओम शांति भवन में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां विजेताओं को पुरस्कार राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। सुबह 5.30 बजे तक सभी रनर्स प्रस्थान स्थल पर उपस्थित होंगे। इसके बाद अतिथियों के संबोधन और वार्मअप के बाद शुुरुआत होगी। मैराथन को सफल बनाने के लिए शनिवार देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मैराथन को लेकर रविवार सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक दो घंटे तक आबूरोड से माउंट आबू तक यातायात बंद रहेगा। बता दें कि मैराथन का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त) विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।

कई देशों से भाग लेने पहुंचे धावक-
मैराथन में सबसे खास बात 18 वर्ष के युवाओं से लेकर 72 वर्ष के बुजुर्ग भाग ले रहे हैं। इसमें भारत के सभी राज्यों सहित खासतौर से साउथ अफ्रीका, ब्रिटेन लंदन, केनिया, दुबई, इथोपिया के रनर्स भाग ले रहे हैं। कुछ धावक प्रोफेशनल्स हैं तो कुछ शौकिया तौर पर स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगाते हैं। इसमें लड़कियां और महिलाएं भी बड़े उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। कुछ रनर्स ने शनिवार को ही आबूरोड से माउंट आबू तक दौड़ लगाकर अभ्यास किया, ताकि मुख्य दौड़ में कम समय में पहुंचकर विजेता बन सकें।

दो श्रेणियों में होगी मैराथन-
को-ऑर्डिनेटर बीके सचिन भाई ने बताया कि मैराथन के लिए दो श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। पहली ओपन श्रेणी में 18 से 45 वर्ष के युवा महिला-पुरुष को रखा गया है। वहीं दूसरी वेटरन श्रेणी में 45 वर्ष से ऊपर के पुरुष व महिलाओं को रखा गया है। प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को पुरस्कार के रूप में 71 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 61 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता को 51 हजार रुपये की राशि चेक द्वारा पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले और सभी धावकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

सामाजिक संगठनों का रहेगा सहयोग-

इस हाफ मैराथन में आबूरोड- माउंट आबू के सभी सामाजिक संगठनों का विशेष रूप से सहयोग है। साथ ही जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा मैराथन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। आबू रोड में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक दो घंटे के लिए आवागमन बंद रहेगा।

रनर्स बोले-

मैं वर्षों से साइकिल चला रहा हूं। मैंने पिछले साल कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा की थी। साथ ही मैं 2014 से दौड़ में भी भाग लेता हूं। मेरे जीवन का उद्देश्य है बच्चों को नशामुक्त करना। स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक गतिविधियों में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है। – रघुवीर खोड़ (72), हनुमानगढ़, राजस्थान

मैंने इंदौर में 5,10,21,42 किमी की सभी तरह की मैराथन में भाग लिया है। मैंने तिरंगा लेकर लगातार 12 घंटे तक दौड़ की है। मैं योग शिक्षक भी हूं। बच्चों को योग सिखाता हूं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इंदौर में 1011 सूर्य नमस्कार करके वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। मेरा युवाओं से आहृान है कि योग करो, दौड़ लगाओ देश के स्वस्थ बनाओ। स्वस्थ-तंदुरुस्त जीवन के लिए जरूर दौड़ लगाएं। यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। – धावक इंदर सिंह (70), मऊ, इंदौर, मप्र

हम लोग अजमेर में मार्निंग ग्रुप बनाकर रोजाना दौड़ लगाते हैं। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित होने वाली मैराथन की काफी चर्चा सुनी थी, इसलिए इस बार हम लोग ग्रुप बनाकर आए हैं। संस्थान द्वारा रनर्स के लिए काफी अच्छी व्यवस्थाएं की जाती हैं। यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है।– धावक डॉ. कुमार कोहली, अजमेर, राजस्थान

मैं पिछले पांच साल से रनिंग कर रहा हूं। कई मैराथन अटेंड की हैं। यहां सुना था कि 21 किमी की पहाड़ की चढ़ाई है। इसलिए एडवेंचर के हिसाब से भाग लेने के लिए आया हूं। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। मेरा युवाओं से यही कहना है कि स्वस्थ रहें, मस्त रहें। नशे से दूर रहें। स्वस्थ रहने के लिए दौड़ना बहुत जरूरी है। – धावक राजेश्वर मनहास, मुंबई

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments