कादमा, हिरयाणा। नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के पर तीन स्कूलों में – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादमा-190, हिंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कादमा-275, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबास-115 कुल 580 छात्रों व 95 स्टाफ सदस्यों को ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन व नीलम बहन ने नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राज की वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादमा के प्राचार्य अनिल कुमार, हिंद स्कूल के प्राचार्य छाजूराम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य यशपाल यादव ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लोगों को जागरुक कर नया जीवन देने काम कर रहा है जिससे हमारा घर परिवार व समाज नशा मुक्त श्रेष्ठ बनेगा तभी हमारा भारत देश पुनः विश्व गुरु बन सकता है।





