मुख पृष्ठनेपालकाठमांडू: ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर...

काठमांडू: ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक भव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं चैतन्य झाँकी कार्यक्रम का आयोजन

काठमांडू ,नेपाल: ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र काठमांडू द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक भव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं चैतन्य झाँकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि माननीय उपराष्ट्रपति श्री रामसहाय प्रसाद यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी केवल एक धार्मिक परंपरा को निभाने का दिन भर नहीं है, बल्कि यह पर्व सम्पूर्ण मानव समाज को किसी भी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर निष्काम भाव से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की कर्मयोग की शिक्षा देने वाला ऐतिहासिक पर्व है।

उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र अन्याय, अत्याचार, अधर्म, असत्य और आसुरी प्रवृत्तियों का अंत कर सत्य, सदाचार, भ्रातृत्वभाव, अहिंसा एवं आध्यात्मिक मूल्यों से परिपूर्ण तथा भौतिक सम्पन्नता से सशक्त सभ्य और सामंजस्यपूर्ण समाज की स्थापना के लिए प्रेरणा देता है।

माननीय  उपराष्ट्रपति ने यह भी उल्लेख किया कि गीता का ज्ञान आज के तनाव, चिंता, भय, वैरभाव, मानसिक द्वंद्व और अशांति से भरे युग में मनुष्य को शांति, निर्भयता, स्थितप्रज्ञता एवं सदाचारी जीवन पद्धति प्रदान करता है। यह आंतरिक संतोष जैसे अमूल्य उपहार देने वाला सूत्र है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा इस दिशा में किए जा रहे अमूल्य कार्य की भी सराहना की।

अपने अध्यक्षीय प्रवचन में ब्रह्माकुमारीज नेपाल की निदेशिका डॉ. राज दिदी ने कहा कि श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व अनेक दिव्य गुणों, मूल्यों और सद्विवेक का सजीव स्वरूप है। उनका जीवन निश्चल, श्वेत एवं निर्मल है। उन्होंने कहा कि आज समाज में श्रीकृष्ण के पुनः अवतरण की अनिवार्य आवश्यकता अनुभव की जा रही है।

उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे केवल श्रीकृष्ण की महिमा गाने तक सीमित न रहें, बल्कि उनके समान गुणवान एवं चरित्रवान बनने का संकल्प लें।कार्यक्रम में बी.के. रामसिंह, बी.के. तिलक और बी.के. किशोर ने भी श्रीकृष्ण के महान दिव्य व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे। अवसर पर श्रीकृष्ण–श्रीराधा की चैतन्य झाँकी का आकर्षक आयोजन किया गया तथा कलाकार बहनों ने मनमोहक नृत्य एवं रासलीला प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments