मुख्याध्यापिका सौ. उषा खाडे मॅडम को रक्षा सूत्र बांधकर एवं ईश्वरीय सौगात देते हुये
पुणे सासने नगर , महाराष्ट्र। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र संचालक बी के स्मिता, बी के सरिता दीदी, बी के गौरी दीदी, बी के छाया बहन ने भारतरत्न सचिन तेंडुलकर क्रीडा निकेतन स्कूल में रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया। बच्चों को मेडिटेशन का तथा रक्षाबंधन का महत्व समझाकर रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक सौ.उषा खाडे जी को रक्षा सूत्र बांधकर एवं ईश्वरीय सौगात देते हुये माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया तथा सहशिक्षिका सौ.मंगल घुले मॅडम को और पुरा शिक्षक स्टाफ़ को रक्षा सूत्र बांधकर माउंट आने का निमंत्रण दिया।





