मुख पृष्ठWingsMedical Wingछतरपुर: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा एक्सीलेंस स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत...

छतरपुर: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा एक्सीलेंस स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम

 नशा एक करता है लेकिन इसका दुष्प्रभाव पूरे परिवार पर होता है  – बीके रमा

छतरपुर, मध्य प्रदेश। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान एनएमबीए की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर 13 अगस्त को सामाजिक न्याय विभाग एवं ब्रह्माकुमारीज के सहयोग से एक्सीलेंस स्कूल नंबर 1 में नशा मुक्ति को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य देश, समाज को नशामुक्त बनाना युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा उन्हें सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी कलेक्टर कौशल सिंह, विश्वनाथ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रमा, एक्सीलेंस स्कूल पूर्व प्राचार्य एस के उपाध्याय, प्रभारी प्राचार्य संतोष शर्मा उपस्थित रहे।

ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित  नशामुक्ति ड्रामा

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ब्रह्माकुमारीज के कलाकारों द्वारा व्यसनराज ड्रामा रहा जिसकी समस्त अधिकारियों सहित बच्चों ने बहुत सराहना की। इस मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति के गीत गाए गए जो प्रेरणा के स्रोत रहे।

बीके रमा ने कहा की नशा नाश की जड़ है। नशा का उल्टा होता है शान जो नशा नहीं करता वह शान से जीता है और जो नशा करता है वह परेशान रहता है। नशा एक करता है लेकिन उसका असर पूरे परिवार पर रहता है। इसलिए नशे को ना कहो।

इस मौके पर सभी अधिकारियों शिक्षक स्टाफ सहित सभी बच्चों ने नशा मुक्ति की शपथ ली। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर कौशल सिंह ने अनेक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूल के बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments