अलीगढ़,उत्तर प्रदेश : रघुवीरपुरी सेवाकेंद्र सेवाकेंद्र पर 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए पूर्व राज्य दर्जा मंत्री भ्राता संजय शर्मा (राजा भैया ) एवं साथ ही भ्राता प्रदीप अग्रवाल (मिल्कवार), सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने स्वतंत्रता का आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए माउंट आबू पधारने का निमंत्रण दिया।




