सिरसा-आनन्द सरोवर, (हरियाणा): आनन्द सरोवर में ’’सफलता और भाग्य आपकी मुट्ठी में ’’ विषय पर विशाल सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसके प्रमुख वक्ता माउंट आबू से पधारे वरिष्ठ राजयोगी बी के सूर्य जी और वक्ता बीके गीता दीदी नें अपना प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। इस विशाल आयोजन में चै. देवी लाल विश्व विद्यालय, सिरसा के वाइस चांसलर डा. विजय कुमार जी नें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और रजिस्ट्रार श्री अशोक शर्मा जी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। इसके अलावा शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सूर्य भाईसाहब के तीन दिवसीय आवास के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें हजारों की संख्या में लोगों नें बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
- स्वतंत्रता दिवस
- बी के कालोनी का शुभ उद्घाटन
- गांव गोरीवाला में ओम शांति भवन का उद्घाटन और दिव्य प्रभु समर्पण समारोह
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
- ईश्वरीय अनुभूति एवं गहन योग साधना भट्ठी
- सफलता और भाग्य आपकी मुट्ठी में विषय पर विशाल सम्मेलन









