– ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सनसिटी, सेक्टर 54 स्थित सेवाकेंद्र पर हुआ भव्य रक्तदान शिविर
– राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी के 18 वें स्मृति दिवस के उपलक्ष में हुआ आयोजन
– गुरुग्राम स्थित संस्थान के अनेक सेवाकेंद्रों पर भी हुआ रक्तदान
– विशाल रक्तदान अभियान के तहत 300 लोगों ने किया रक्तदान

गुरुग्राम (हरियाणा) : ब्रह्माकुमारीज़ के गुरुग्राम स्थित सनसिटी सेक्टर 54 में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। साथ ही संस्थान के अनेक सेवाकेंद्रों पर भी रक्तदानक विशाल आयोजन हुआ। जिनमें प्रमुख रूप से सेक्टर 31, सेक्टर 47, सेक्टर 56, सेक्टर 10 A एवं साउथ सिटी-1 सम्मिलित हैं। सनसिटी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना ने बताया कि ये कार्यक्रम राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी के 18 वें स्मृति दिवस के उपलक्ष में रखा गया। संस्थान के समाज सेवा प्रभाग के द्वारा इसका आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि रक्तदान केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। जीवन बचाने के साथ-साथ यह दूसरों के जीवन में ऊर्जा का भी संचार करता है। एक-दूसरे के प्रति स्नेह की भावना पैदा करता है। रक्तदान से पहले सभी दाताओं को राजयोग के माध्यम से सकारात्मक संकल्प दिए गए। ताकि वे शांति और आत्म विश्वास के साथ रक्तदान कर सकें। सकारात्मक स्थिति में राने से रक्त में भी सकारात्मक ऊर्जा भर जाती है।


शिविर का शुभारम्भ सम्मानित अतिथियों कुलदीप राणा, अध्यक्ष, एसआरडब्लूए, सोनिया यादव, सभासद-वार्ड 21, महेश दायमा, पूर्व सभासद एवं अजीत यादव, मीडिया महामंत्री के द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई। माननीय अतिथियों ने सभी को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। सुबह 9 से 2 बजे तक चले कार्यक्रम में सनसिटी सहित संस्थान के अन्य अनेक सेवाकेंद्रों पर भी रक्तदान शिविर आयोजित हुए। 300 लोगों ने मानवीय सेवा की भावना प्रेरित हो रक्तदान किया।



