मुख पृष्ठरक्षाबंधनजयपुर - अर्जुन नगर: पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक अशोक...

जयपुर – अर्जुन नगर: पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक अशोक लाहोटी उनकी धर्मपत्नी एवं परिवारजनों को, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में ,अस्पतालों में और थाना प्रभारी, पुलिस कर्मचारियों को राखी बाँधकर रक्षाबंधन का महत्व समझाया

जयपुर – अर्जुन नगर,राजस्थान I बी.के. भावना बहन एवं बी.के. सुप्रिया बहन ने पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक अशोक लाहोटी उनकी धर्मपत्नी एवं परिवारजनों को राखी बाँधकर रक्षाबंधन का आत्मिक महत्व समझाया।

राजस्थान हॉस्पिटल में बी.के. भावना बहन ने वाइस चेयरमैन श्री रविंद्र सिंह राव को राखी बांधकर आत्मिक प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, बी.के पद्मा बहन, बी.के. भावना बहन एवं बी.के. सुप्रिया बहन ने विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर वाई.एस. रमेश एवं सह निदेशक बोध कुमार झा एवं अन्य शिक्षकगणों को राखी बाँधकर रक्षाबंधन का आत्मिक महत्व समझाया।

मंगलम अस्पताल में बी.के. भावना बहन और बी.के. सुप्रिया बहन ने संस्थापक डॉ. अमित माथुर और एच.आर विभाग की प्रमुख कीर्ति पारीक एवं अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टाफ सदस्यों को राखी बाँधकर प्रेम, सेवा और एकता का संदेश दिया।

मायादेवी अस्पताल में बी.के पद्मा बहन, बी.के. भावना बहन और बी.के. सुप्रिया बहन ने यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. एच. एल. गुप्ता एवं अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टाफ सदस्यों को राखी बाँधकर प्रेम, सेवा और एकता का संदेश दिया।

इंडस अस्पताल में बी.के पद्मा बहन, बी.के. भावना बहन और बी.के. सुप्रिया बहन ने अस्पताल निदेशक डॉ. रितु चौधरी एवं अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टाफ सदस्यों को राखी बाँधकर प्रेम, सेवा और एकता का संदेश दिया।

महेश नगर थाना में बी.के. भावना बहन और बी.के. सुप्रिया बहन ने थाना प्रभारी गुंजन सोनी एवं 30 पुलिस कर्मचारियों को प्रेमपूर्वक राखी बाँधकर प्रेम, सेवा और एकता का संदेश दिया।

महिला सशक्तिकरण और कल्याण सोसाइटी में बी.के. भावना बहन एवं बी.के. सुप्रिया बहन ने अध्यक्ष श्रीमती सुशीला सारस्वत एवं सभी सदस्य बहनों को स्नेहमयी राखी बाँधी I

मेट्रो मास हॉस्पिटल में बी.के. भावना बहन और बी.के. सुप्रिया बहन ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं प्रशासनिक टीम को राखी बांधकर आत्मिक भाईचारे और मानवीय मूल्यों का संदेश दिया।

मानसरोवर स्थित वरुण पथ पुलिस थाना में बी.के. भावना बहन और बी.के. सुप्रिया बहन ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राखी बांधकर आत्मिक भाईचारे का संदेश दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments