श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से दिया आध्यात्मिक संदेश
कालिया नाग मर्दन है मनोविकारों पर विजय का प्रतीक
भारत को पुनः श्रीकृष्ण पुरी बनाने के लिए सभी को देनी होगी सहयोग की उंगली
बड़ी संख्या में रिफाइनरी के अधिकारियों और विशिष्ट जनों की रही उपस्थिति
मथुरा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र रिफाइनरी नगर द्वारा भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन का शुभारम्भ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके कृष्णा दीदी के आर्शीवचन से हुआ, जिसमें उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में श्रीकृष्ण के जीवन आदर्शों की प्रासंगिकता पर बल दिया.
आयोजन में श्री कृष्ण की माखन लीला, कालिया नाग मर्दन, गोवर्धन लीला और सुदामा मिलन प्रमुख रही. इन कृष्ण लीलाओं का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए बी के कृष्णा दीदी नें बताया कि ज्ञान रूपी माखन श्री कृष्ण नें अकेले नहीं खाया अपितु ग्वाल बालों को भी खिलाया. कालिया मर्दन दर्शाता है कि जब हम पांच फन वाले नाग अर्थात काम,क्रोध, लोभ मोह और अहंकार पर विजय प्राप्त कर लेते हैं तो चैन की बंसी बजाते है. गोवर्धन लीला सन्देश देती है कि कलियुग रूपी पहाड़ उठाने मे भगवान सभी की सहयोग रूपी उंगली लगवाते है और सुदामा लीला, जहाँ एक ओर मित्रता का पाठ पढ़ाती है तो वही दूसरी ओर ईश्वरीय कार्य मे एक मुठ्ठी चावल के बदले, भगवान द्वारा सोने के महलो की प्राप्ति को दर्शाती है.ब्रज के लोक गीतों की स्वरलहरियों के साथ राधा- कृष्ण और गोप गोपिकाओ की अलौकिक रासलीला नें दर्शकों को धिरकने के लिए मजबूर कर दिया.
आयोजन में श्री राधा कृष्ण की सुंदर झांकी और ब्रज के लोक गीतों की धुन पर श्रोता गण मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे और पूरा सभागार अलौकिक आनंद की दिव्य अनुभूति में डूब गया.
श्री कृष्ण लीला का जीवंत निर्देशन और मंचन,मथुरा रिफाइनरी वृंदा क्लब से शिखा,पूजा,नीतू, रनीता, दामिनी, और मीनाक्षी नें किया. आयोजन में बड़ी संख्या में रिफाइनरी के पदाधिकारी और स्थानीय विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही. प्रस्तुति प्रबंधन बी के आलोक , मंच संचालन बीके मनोज भाई और धन्यवाद ज्ञापन मथुरा रिफाइनरी के चीफ प्रोडक्शन मैनेजर बी के प्रमोद भाई ने किया.











