मुजफ्फरपुर, बिहार।– दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्षय में अयोजित विशाल रक्त दान शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घटन करते हुए राजयोगिनी रानी दीदी जी, उपमहापौर – डॉक्टर मोनिलिशा जी, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर के चिकित्सा पदाधिकारी -डॉक्टर संजय कुमार, सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर नवीन कुमार, एमडीडीएम कॉलेज की प्रचार्या डॉ अलका जायसवाल, उद्योगपति एवं समाज सेवक भारत भूषण बंसल जी, बीके सीता बहन, समाज सेवी-एचएल गुप्ता जी, मुजफ्फरपुर-बिहार।
रक्तदान के लिए प्रमाणपत्र ग्रहण करती हुई सुरभि बहन -बैंक अधिकारीएनएसएस और एनसीसी के रक्तवीरों को रक्तदान के लिए ग्रुप फोटो में बीके भाई बहनों के साथ डीफ़ोक्टर संजय कुमार, ब्लड बैंक मेडिकल ऑफिसर- एसकेएमसीएच -, मुजफ्फरपुर, बिहारएनएसएस के रक्तवीरों को रक्तदान के प्रमाण पत्र प्रदान करती हुई बीके रानी दीदी जी, मुजफ्फरपुर, बिहाररक्तवीरों को प्रमाणपत्र प्रदान करती हुई बीके रानी दीदी जीरक्त दान करते हुए बीके पुष्पा बहन, बीके बबीता बहन, एवं अन्य बीके बहनरक्तदान करते हुए सेना के जवान एवं एनसीसी के कैडेट्स