ब्रह्माकुमारीज़ का रक्तदान अभियान जन अभियान है इसमें सभी अवश्य भाग लें – विधायक ललिता यादव जी
रक्तदान कर किसी के जीवन की बुझती ज्योति को प्रज्वलित करना ही परम पुण्य का कार्य है – ब्रह्माकुमारीज़
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा निकाली गई रक्तदान जागृति हेतु विशाल पदयात्रा
छतरपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि 25 अगस्त के अवसर पर विश्व बंधुत्व दिवस के तहत एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने की घोषणा की है। यह आयोजन दादी प्रकाशमणि जी के त्याग और सेवा के संदेश को समर्पित है। शिविर का उद्देश्य रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करना और समाज में भाईचारे की भावना को सशक्त करना है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भारत एवं नेपाल के ब्रह्माकुमारीज़ के सभी सेवाकेंद्रों द्वारा 100000 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने का संकल्प है।
इस अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ 17 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा द्वारा किया गया।
इसी अभियान को ध्यान में रखते हुए ब्रह्माकुमारीज़ छतरपुर द्वारा 1 अगस्त से लगातार जन जागृति, रक्तदान के प्रति अनेक भ्रांतियों को मिटाने के लिए अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस रक्तदान अभियान को जन अभियान बनाने हेतु ब्रह्माकुमारी किशोर सागर द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया ताकि रक्तदान के प्रति जो जनमानस के मन में भ्रांतियां हैं, डर है उसको दूर किया जा सके।
इस विशाल रैली का शुभारंभ बस स्टैंड स्थित अपोलो मार्केट से किया गया जिसको छतरपुर विधायक ललिता यादव जी, जिला चिकित्सा अधिकारी आरपी गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी आरती बजाज जिला खेल अधिकारी राजेंद्र कोष्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली का छतरपुर के नगर वासियों ने बड़ी भव्यता से जगह-जगह स्वागत किया
जिसमें मानवाधिकार प्रशासनिक संस्थान नई दिल्ली संभागीय इकाई अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन, जिला अध्यक्ष जितेंद्र पटवा एवं उनकी टीम ने पुष्प फल और जल के द्वारा स्वागत किया और आगे बढ़ने पर बस स्टैंड परिसर में नवज्योति होटल मालिक सुरेंद्र पाल चानना ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही छतरपुर रक्तबीर अमित जैन और उनके पूरे रक्तबीर ग्रुप ने सरस्वती मार्केट के समीप पुष्प वर्षा और बहनों को उपर्णा उड़ाकर सम्मानित किया। ऐसे ही संजय बडोनिया और सत्यप्रकाश मोदी द्वारा जल और पुष्प से स्वागत किया गया।
यह पैदल यात्रा छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा के मार्गदर्शन में अपोलो मार्केट से उठकर चौक बाजार होते हुए महल रोड से छत्रसाल चौराहे होते हुए किशोर सागर ब्रह्माकुमारीज़ में इसका समापन किया गया।
इस रैली के माध्यम से ब्रह्माकुमारी बहनों ने 24 अगस्त को होने वाले रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने की अपील की और यात्रा के प्रारंभ में आए हुए सभी अतिथियों ने ब्रह्माकुमारीज़ के इस कार्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कर अभियान की सराहना की।










