मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingअहमदाबाद: दादी प्रकाशमणि जी के 18 वी पुण्यतिथि के निमित इंडिया कॉलोनी...

अहमदाबाद: दादी प्रकाशमणि जी के 18 वी पुण्यतिथि के निमित इंडिया कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा रक्तदान केम्प आयोजित किया गया 

अहमदाबाद,गुजरात: इंडिया कॉलोनी सेवा केंद्र सर्विस न्यूज़ – दादी प्रकाशमणि जी के 18 वी पुण्यतिथि के निमित इंडिया कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा रक्तदान केम्प आयोजित किया गया।  
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शांतिवन से आदरणीय भ्राता ललितभाईजी उपस्थित रहे। साथ ही में शहर के डॉक्टर्स भी उपस्थित  रहे – डॉ परेश गोहिल, डॉ श्रवण जोशी, डॉ हिरेन बरोट. डॉ हरदाश पटेल ,डॉ पार्थ।
इस रक्तदान केम्प का उद्घाटन शांतिवन से पधारे आदरणीय भ्राता ललितभाईजी,सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के.भानुबेन, बी.के.बाबूभाई एवं सेवाकेंद्र पर पधारे डॉक्टरों द्वारा कराया गया।  
इस अवसर पर आदरणीय भ्राता ललीतभाईजी ने रक्तदान के दाताओ को रक्तदान का महत्व बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के.भानुबेन ने भी  रक्तदान का महत्व बताया।  उसके बाद रक्तदान का कार्यक्रम शुरू किया गया सर्वप्रथम आदरणीय भ्राता ललितभाईजी ने रक्तदान महादान करके लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरणा दी।  सेवाकेंद्र पर 119 लोगों ने रक्तदान करके पुण्य का खाता जमा किया | अंत में रक्तदान करने वाले दाताओ को बाबा के घर से सौगात, टोली और ब्लेसिंग दिया गया।   

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments