इंदौर प्रेमनगर, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस एवं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर अनुभूति भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें प्रमुख रूप से — भ्राता शंकर लालवानी जी , लोकप्रिय सांसद, इंदौर (मध्यप्रदेश), भ्राता मज़हर हुसैन सेठीवाला , मीडिया प्रभारी, बोहरा समाज इंदौर, पंडित मधुसूदन जी , प्राचीन शिव मंदिर, गोपालबाग इंदौर के प्रमुख पुजारी ,बी.के. शशि दीदी जी , प्रभारी, प्रेमनगर यूनिट, इंदौर, बी.के. यशवनी दीदी जी , प्रभारी, बिजलपुर उप सेवा केंद्र, इंदौर।
सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीयता पूर्वक किया गया।







