मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingघुवारा: राजययोगिनी प्रकाशमणि दादी के 18वीं पुण्य स्मृति पर ब्रह्मकुमारीज बहनों ने...

घुवारा: राजययोगिनी प्रकाशमणि दादी के 18वीं पुण्य स्मृति पर ब्रह्मकुमारीज बहनों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

33 भाई बहनों ने किया रक्तदान, सभी ने इस शिविर की सराहना।

घुवारा,मध्य प्रदेश : शनिवार की दोपहर नगर घुवारा के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजययोगिनी बीके प्रकाशमणि दादी की 18वीं पुण्य स्मृति में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा घुवारा की बहनों ने विशाल रक्त शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें नगर के 33 भाई बहनों ने रक्तदान किया गया इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे साथ ही महिलाओं ने भी रक्तदान करने में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।
शिविर के शुभारंभ के दौरान बीके रमा बहिन जी,बीके रीमा बहिन, भाजपा मंडल घुवारा के अध्यक्ष लखन फौजदार,भाजपा मंडल भगवां के अध्यक्ष रवि राजा, निर्मल कुमार जैन पार्षद,पवन शुक्ला,डॉक्टर आनन्द यादव,डॉक्टर सौरभ राजपूत,पत्रकार टिंकू गोस्वामी,हरिराम लोधी के द्वारा पूज्य दादी को पुष्य समर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी वही दीप जला कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
आपको बता दे राजययोगिनी ब्रह्माकुमारीज प्रकाशमणि दादी प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था की मुख्य प्रशाषिका रही है इन्होंने के द्वारा देश के साथ साथ विदेशों में भी अपनी सेवाएं दी है।
दादी का जीवन सहज सरलचित्र नम्रता, गम्भीरता से परिपूर्ण रहा है साथ ही सभी को आगे ले जाने के लिए लगातार प्रेरित किया करती थी।
राजययोगिनी प्रकाशमणि दादी की 18वीं पुण्यतिथि पर भारत के साथ नेपाल में भी आज हजारों सेवा केंद्रों में रक्तदान शिविर रखे गये है वही आगामी 25 अगस्त तक यह रक्तदान शिविर चलते रहेंगे।
इस क्रम में आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा घुवारा के द्वारा भी अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हँसते मुस्कुराते हुए रक्तदान किया है।
इस शिविर में 33 लोगों ने रक्तदान कर पूज्य दादी को श्रद्धांजलि समर्पित की है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा घुवारा की संचालिका बीके नीतू दीदी ने कहा है जब इंसान सेवा भाव से आगे आता है तब समाज मे प्रेम और सहयोग की शक्ति प्रकट होती है रक्तदान वास्तव में जीवन दान है हमारा रक्त जीवन दान देकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है।
इसी बीच बीके मोहनी बहिन ने के द्वारा कहा गया आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह आयोजन केबल रक्तदान तक सीमित नही है बल्कि समाज मे भाई चारे और जाकरुक्ता को प्रोत्साहित करने का माध्यम है।
इस आयोजन में भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं भारी संख्या में महिलाए मौजूद रही सभी रक्तदाताओं को संस्था की और से प्रशस्ति पत्र भेट कर उन्हें बाबा का महाप्रसाद देकर मुह मीठा कराया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments