मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingखुर्जा: ब्रह्माकुमारी की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं...

खुर्जा: ब्रह्माकुमारी की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं स्मृति दिवस पर आज वैश्विक बंधुत्व के रूप में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

खुर्जा, उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारी संगठन की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं स्मृति दिवस पर आज वैश्विक बंधुत्व के रूप में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, विवेक विहार खुर्जा के प्रांगण में स्वास्तिक चैरिटेबल ब्लड बैंक, खुर्जा संस्थान द्वारा लगाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के डाक्टर श्री सतीश चौहान जी , डाक्टर मनीष गुप्ता, डॉक्टर मनोज तिवारी, डॉक्टर इशू वत्स एवं डाक्टर रोहित राठी जी ने रिबन काटकर किया। इसके पश्चात् ब्रह्मा कुमारी खुर्जा सेवा केंद्र की इंचार्ज आदरणीय बीके नीलम दीदी एवं सभी डॉक्टर्स ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की केंद्र संचालिका ने अपने आशीर्वचन द्वारा सभी उपस्थित जनों को प्रेरणा दी। वहीं, ब्लड बैंक की ओर से उपस्थित डॉक्टर्स तथा मैनेजर श्री अमित शर्मा एवं अपूर्व शर्मा ने रक्तदान के महत्व एवं इसके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी तथा सभी को शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
पूरे कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ के भाई–बहनों ने सेवाभाव से सहयोग प्रदान किया। मुख्य रूप से बीके बबीता, बीके पूजा, बीके अंशु, बीके सिमरन, बीके धीरेन्द्र, बीके सागर एवं समस्त ब्रह्माकुमारी परिवार उपस्थित रहा और अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस प्रकार दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर ने मानव सेवा और वैश्विक बंधुत्व का अद्भुत संदेश दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments