मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingचिरकुंडा: विश्व बंधुत्व दिवस एवं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18वें स्मृति...

चिरकुंडा: विश्व बंधुत्व दिवस एवं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18वें स्मृति दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

चिरकुंडा,झारखण्ड: विश्व बंधुत्व दिवस एवं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18वें स्मृति दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र ने कुलटी यूथ फोरम वॉलेंटियर्स एवं ब्लड डोनर्स के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवाधारी भाई-बहनों व स्थानीय नागरिकों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की।
बीके अर्चना दीदी (संचालिका, चिरकुंडा सेवा केंद्र) ने कहा – “रक्तदान आत्मा की सच्ची सेवा है, और यह शिविर दादी जी के आदर्शों को जीवंत करता है।”
विधायक श्री अरूप चटर्जी ने कहा – “यह आयोजन स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ विश्व बंधुत्व का संदेश भी देता है।”
इस मौके पर डॉ. स्वरश्वती सेनगुप्ता, भास्कर हाजरा, ब्लड बैंक इंचार्ज तथा NGO के अध्यक्ष श्री तुषार मुख़र्जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत बीके पिंकी, बीके उषा एवं बीके अनीता ने हार्दिक रूप से किया और उन्हें गुलदस्तों से सम्मानित किया।
यह शिविर सेवा-भाव, भाईचारे और आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम बना और सभी को यह प्रेरणा दी कि –
“सेवा ही सच्ची साधना है और विश्व बंधुत्व ही सच्चा जीवन मूल्य।”

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments