ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका परम आदरणीया दादी प्रकाशमणि जी के 18 वी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

आदरणीया दादी प्रकाशमणि जी को पुष्पांजलि देने के पश्चात बाएं से बी के सविता, बी के पूर्णिमा, डॉ.कृष्णा मौसिक,डॉ अंकिता सीते(ब्लड बैंक अधिकारी),बहन पार्वती बारस्कर(नपा अध्यक्ष),बी के मंजू दीदी, भ्राता सुधाकर पवार(भाजपा जिलाध्यक्ष), डॉ.जयदीप पोपली, भ्राता मकसूद अहमद(संयुक्त कलेक्टर),भ्राता शैलेन्द्र बिहारीया एवं एस एस ऊईके(नायब तहसीलदार) ।

बैतूल – विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर के आयोजन अवसर पर बाएं से बी के सविता एस एस ऊईके(नायब तहसीलदार), भ्राता सुधाकर पवार (भाजपा जिला अध्यक्ष),बी के मंजू दीदी, बहन पार्वती बारस्कर (नगरपालिका अध्यक्ष,बैतूल),डॉ.अंकिता सीते (ब्लड बैंक अधिकारी), भ्राता मकसूद अहमद(संयुक्त कलेक्टर),डॉ.जयदीप पोपली , बी के पूर्णिमा, बी के अर्चना ।
संयुक्त कलेक्टर, नपा अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष,नायब तहसीलदार रहे मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि, ब्रह्माकुमारी बहनों, डॉ मौसिक, डॉ पोपली, डॉ अंकिता, शैलेन्द्र बिहारियां सहित 122 लोगों ने किया रक्तदान
बैतूल,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18 वी पुण्य स्मृति दिवस को विश्व भर में विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है । दादीजी द्वारा की गई विश्व सेवा को सम्मान देने तथा उनकी शिक्षाओं को विश्व के सभी लोगों तक पहुंचाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लक्ष्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज बैतूल केंद्र प्रभारी बी. के मंजू बहन जी ने बताया कि ” हर 3 सेकंड में किसी एक व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ती है”* हजारों लोग इसी कारण अपनी जान गंवा देते है क्योंकि उन्हें समय पर रक्त नहीं मिल पाता। इस अभियान का उद्देश्य केवल रक्त एकत्रित करना नहीं अपितु मानवता, सहयोग,प्रेम,दया, करुणा जैसे गुणों का विकास करना है।साथ ही निस्वार्थ दान जो कि मानवता और देशभक्ति का स्वरूप है उसे प्रोत्साहित करना और युवाओं में नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान की जो संस्कृति है उसका निर्माण करना है। इस अभियान में यह भी लक्ष्य रखा गया है कि एक लाख यूनिट रक्त एकत्र कर जिससे लगभग 3 लाख लोगों की जान बचाई जा सके। अभियान के अंतर्गत भारत और नेपाल के सभी ब्रह्माकुमारीज सेंटर के रक्तदान केंद्र के रूप में 1100 से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए, जहां 22 अगस्त से 25 अगस्त तक रक्तदान शिविर का आयोजन किय जाएगा। अभियान का सकारात्मक सामाजिक प्रभाव 1. हर बूंद मायने रखता है क्योंकि एक यूनिट ब्लड से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
2. जाति धर्म भाषा क्षेत्र इस सब की दीवारों को तोड़कर के मानवता ही सच्चा धर्म है इसका उत्थान करना है।
3. सहानुभूति जिम्मेवारी और नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना है।
4. भारत में आपातकाल, आपदा प्रबंधन जैसी समस्याओं से निपटारा और उसको सामना करने की सक्षमता को बढ़ाना है।
5. कम्युनिटीज के बीच में विश्वास, शांति और भाईचारे को बढ़ावा देना है।
6. जिम्मेवारी को बढ़ावा की ट्रेजेडी के लिए नहीं हम नियमित रूप से रक्तदान करें।
इस रक्तदान अभियान के अंतर्गत बैतूल मे 24अगस्त 2025 दिन रविवार सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 तक ब्रह्माकुमारीज भाग्यविधाता भवन में अनेक रक्त वीर भाई-बहनो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें युवा, शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संगठन, ब्लड बैंक, अस्पताल, प्रशासनिक विभाग, सुरक्षा विभाग, वन विभाग के साथ और अन्य जागरूक नागरिक एवं ब्रह्माकुमारीज के भाई बहन भी शामिल थे।*ये रहे मुख्य रूप से उपस्थित* शिविर के दौरान संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद, नपा अध्यक्ष बैतूल पार्वती बारस्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, नायब तहसीलदार यूके, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्णा मौसिक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जयदीप पोपली, शैलेन्द्र बिहारियां मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी हर तीन महीने में रक्तदान करने और लोगों को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली साथ ही सभी ने शिविर में रक्तदान किया। शिविर के दौरान लगभग 203 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। शिविर के अंत में सभी ने ब्रह्माकुमारीज के इस सामाजिक कार्य के आयोजन की सराहनीय की।इस अवसर पर स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बी. के मंजू बहन जी, बी. के सुनीता बहनजी, बी के अरुणा, बी के पूर्णिमा,बी के अर्चना, बी के सविता एवं बी के नंदकिशोर सहित ब्रह्माकुमारीज के सदस्य शिविर में उपस्थित रहे।





