मुख पृष्ठकेंद्र शासित प्रदेशदिल्लीनई दिल्ली हरिनगर : ब्रह्माकुमारीज़ हरिनगर सेवाकेंद्र की ओर से माननीय मुख्यमंत्री...

नई दिल्ली हरिनगर : ब्रह्माकुमारीज़ हरिनगर सेवाकेंद्र की ओर से माननीय मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री से भेंट

नई दिल्ली, हरिनगर। आगामी “New Education for World Unity and Trust” कार्यक्रम (6 सितंबर, दिल्ली) के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ बीके बहनें व बीके भाई विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों से भेंटकर उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में, बीके बहन नेहा, बीके बहन स्नेहा और बीके भाई नवीन (हरिनगर सेवाकेंद्र से) ने दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी से उनके निवास पर भेंट की और उन्हें 6 सितंबर के शिक्षा प्रभाग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

वहीं, बीके बहन शालू, बीके भाई नवीन और बीके बहन ज्योति (हरिनगर सेवाकेंद्र से) ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सरकार के माननीय राज्य मंत्री श्री मनजिंदर सिंह सिरसा जी से सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात की।
उन्होंने मंत्री जी को 6 सितंबर के शिक्षा प्रभाग के विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया तथा अक्टूबर में माउंट आबू में होने वाले ग्लोबल समिट में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर मंत्री जी को विशेष ईश्वरीय उपहार (Godly Gift) और शुभकामनाएं भेंट की गईं। मंत्री जी ने बहनों का बड़े प्यार से स्वागत किया और कहा कि वे जल्द ही इस कार्यक्रम में आने के संबंध में अपनी सहमति बताएँगे।

इसी क्रम में, बीके बहन शालू, बीके बहन गुरूप्रीत और बीके बहन ज्योति ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री – श्री प्रवीण शर्मा जी से भेंट की और उन्हें शिक्षा प्रभाग कार्यक्रम एवं ग्लोबल समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

इसके साथ ही, बहनों ने केंद्रीय मंत्री – डॉ. बी.एल. वर्मा जी से भी मुलाकात कर इन्हीं कार्यक्रमों में आमंत्रण प्रदान की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments