राजकोट (गुजरात) : आदरणीय दादी प्रकाशमणी जी के स्मृति दीन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। यह शिविर २४ अगस्त को ९ से १ बजे तक था। राजकोट गायकवाडी सेवा केन्द्र प्रभारी बीके ज्योत्स्ना दीदी जी तथा राजकोट एम्स होसपीटल द्वारा संचालित किया गया। जीसमे आमंत्रित महेमान भारती बहन (प्रीनसीपाल लाल बहादुर शास्त्री शाला राजकोट), एम्स डोकटर तथा बीके ज्योत्स्ना दीदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रोग्राम का ओपनिंग कीया। इसमें १८ लोगों ने रक्तदान किया था।





