नई दिल्ली-पुल प्रहलादपुर : विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से पुल प्रहलादपुर सेवा केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्माकुमारीज़ की वरिष्ठ बहनों एवं भाईयों और रोटरी क्लब से प्रेम पसरीजा, दीपक प्रसाद ईश्वरीय स्मृति से हुआ।
इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक विशेष कर युवा वर्ग ने भाग लिया और 58 लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा में योगदान दिया।
यह रक्तदान शिविर ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य परशाशिका दादी प्रकाशमणी जी की 18वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष में रखा गया l
इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम महापौर बहन प्रवीण बत्रा जोशी जी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और दीप प्रज्वलन करने के पश्चात उन्होंने रक्तदान को “महादान” बताते हुए कहा कि यह केवल जीवन बचाने का साधन ही नहीं, बल्कि सच्चे विश्व बंधुत्व की भावना को भी प्रकट करता है।*ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र संचालिका पुष्पा बहन ने समाज के प्रति सकारात्मक संदेश दिया कि “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।” सभी प्रतिभागियों और शिविर में रोटरी के अनुभवी डॉक्टर्स और मेडिकल टीम का हार्दिक धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
रक्तदान के दौरान बीजेपी के युवा नेता विक्रम बिधूड़ी जी, निगम पार्षद राकेश लोहिया जी सेवा केंद्र पर पधारे और दादी जी के प्रति अपनी भावनाओं की श्रद्धांजलि दी और रक्तदान करने वाले भाई बहनों को प्रोत्साहन दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र, मैडल और ईश्वरीय गिफ्ट से सम्मानित किया गया।





