सिरगिट्टी, छत्तीसगढ़ : ब्रह्माकुमारीज द्वारा क्षेत्र में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों और ग्रामों में अनेक ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। मिश्री देवी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट माधवराव सप्रे कॉलेज तथा ग्राम टिकर खुर्द, बस्ती बगरा, कौर्जा और गौरेला में कुल लगभग 2,257 लाभार्थियों (बच्चे, युवा, पुरुष, महिलाएँ एवं वरिष्ठ नागरिक) ने सहभागिता की। कार्यक्रमों में बच्चों और नागरिकों को नशे के प्रकार, उसके दुष्परिणाम और उससे बचने के उपायों के बारे में बताया गया। साथ ही, ध्यान (Meditation) एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्त्व पर विशेष बल दिया गया। सभी प्रतिभागियों ने जीवनभर नशामुक्त रहने की शपथ ली और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प किया।











