मुंगरा बादशाहपुर,उत्तर प्रदेश:- रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजन किया गया प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आध्यात्मिकता के साथ मानवता की सेवा में भी सदैव तत्पर है।24 वा 25 अगस्त को संस्थान की पूर्व प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि है। जिसे संस्थान विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाता आ रहा है ।दादी प्रकाशमणि जी ने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए 40 साल तक ब्रह्मकुमारी का कुशल नेतृत्व किया एवं इस दौरान संस्थान को आध्यात्मिक जगत में एक विश्व व्यापी पहचान दी । उनके इन प्रयासों की स्मृति में हम ब्रह्माकुमारी 25 अगस्त को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाते हैं। वर्ष 2025 में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर सारे भारतवर्ष और नेपाल में विशाल रक्तदान अभियान का शुभारंभ 17 अगस्त रविवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जगत प्रताप नड्डा जी एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपन्न हुआ । इस अवसर पर( साहसों जीवनदान ब्लड बैंक) द्वारा 24 तारीख को 27 लोगो ने मुंगरा बादशाहपुर (रिद्धि एजुकेशन एंड हेल्थ केयर सोसाइटी )द्वारा महा रक्तदान शिविर दिनांक 24 व 25 अगस्त 2025 को समय :- सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
रक्तदान रक्तदान चैरिटेबल ब्लड बैंक
पता :- भूपतपूर सहसों हाईवे के पास प्रयागराज
ब्लड बैंक के स्टाफ स्टाफ के नाम
भ्राता अनुपम जी (सुपरवाइजर)
अखिलेश जी (डायरेक्टर)
नागेंद्र (टेक्नीशियन)
पुष्पराज (टेक्नीशियन )
ज्ञानुज राव (टेक्नीशियन)
प्रीति (स्टाफ नर्स)
मीनू (स्टाफ नर्स )
ब्लड बैंक के सभी स्टाफ रक्तदान के इस शिविर में संपूर्ण सहयोगी रहे।
उद्घाटन (सरकारी डॉक्टर प्रभारी)*** राकेश कुमार जी ***के द्वारा किया गया। “मुख्य अतिथि कपिल मुनि जी” ” नगर पालिका के अध्यक्ष” उपस्थित रहे ।
कैंडल लाइटिंग करके सेवा केंद्र की संचालिका सेवा “प्रभारी अनीता दीदी जी ” के नेतृत्व में कार्य का आयोजन किया गया ।रक्तदान देकर सभी भाई बहनों ने इस महापुण्य के कार्य में अपना संपूर्ण सहयोग दिया ।
सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक जी,
इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता जी ,
विक्की जी पत्रकार ,
रक्तदाताओं के नाम :-
गीता, शांति ,मीरा ,पुष्पा, खुशबू ,रवि, लाल जी, अनिल ,विजय ,भरत, संजू, शिवम, शुभम ,संजीव ,रंजीत, नैंसी , अनीता अन्य उपस्थित रहे।
बाबा के घर से गिफ्ट दिया गया ।सेल्फी लिए गये। सर्टिफिकेट सम्मान के साथ फल एवं जूस के साथ और दादी जी क्यों श्रद्धांजलि देते हुए इस कार्य को संपन्न किया गया और ब्रह्मा भोजन भी कराया गया।
45 यूनिट ब्लू कलेक्ट करके इस महापुण्य को संपन्न किया गया।









