झोझूकलां(हरियाणा): राष्ट्रीय खेल दिवस पर राजीव गांधी खेल स्टेडियम झोझूकलां में चरखी दादरी जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में ब्रह्माकुमारीज़ स्पोर्ट्स विंग हरियाणा राज्य कोर्डिनेटर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि खेल अनुशासन, धैर्यता, सद्भावना सीखना है। उन्होंने कहा खेलों से शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेलों में मेडिटेशन का अभ्यास मन की एकाग्रता बढ़ाता है हार जीत में सम भाव सीखता है। वास्तव में राजयोग मेडिटेशन खेलों में रामबाण का काम करता है। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। खो-खो व कबड्डी का मैच शुरू करवाते हुए खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। आयोजकों ने ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला खेल एआईओ प्रदीप सांगवान, सांगवान खाप 13 के प्रधान सूरजभान, जिला पार्षद सुरेंद्र सिंह, नरेश ठेकेदार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झोझूकलां की प्राचार्य सुनील कुमारी, झोझू कलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, अशोक डीपीई, योगेश सांगवान के सी एम स्कूल निदेशक, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बिशन सिंह आर्य आदि उपस्थित थे।











