मुख पृष्ठराज्यबिहारबेगूसराय: ब्रह्माकुमारीज प्रभु पसंद भवन के द्वारा बरौनी स्थित NCC छावनी...

बेगूसराय: ब्रह्माकुमारीज प्रभु पसंद भवन के द्वारा बरौनी स्थित NCC छावनी में मुंबई से पधारे EV डॉ. बी.के. स्वामीनाथन जी ने “Mind Power एवं Thought Concentration” विषय पर विशेष क्लास

बेगूसराय,बिहार: ब्रह्माकुमारीज प्रभु पसंद भवन के द्वारा बरौनी स्थित NCC छावनी में मुंबई से पधारे EV डॉ. बी.के. स्वामीनाथन जी ने “Mind Power एवं Thought Concentration” विषय पर विशेष क्लास ली।

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि –

“मनुष्य का मन ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। यदि हम अपने विचारों को सकारात्मक दिशा में केंद्रित करना सीख लें तो असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। मन की शक्ति का सही उपयोग ही जीवन में सफलता और शांति का आधार है।”
उन्होंने यह भी बताया कि विचारों की एकाग्रता से न केवल स्मरण शक्ति बढ़ती है बल्कि आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता भी मजबूत होती है। नियमित रूप से राजयोग ध्यान का अभ्यास मन को स्थिर करता है और विचारों की शुद्धता बनाए रखता है।

“बरौनी स्थित OTA बरौनी NCC छावनी में महिला एवं पुरुष मिलाकर लगभग 500 कैडेट्स की सहभागिता के साथ कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।”

इस अवसर पर कैंप के कई ऑफिसर्स भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
लेफ्टिनेंट अर्चना कुमारी,लेफ्टिनेंट अजीत कुमार,लेफ्टिनेंट तुषार कुमार,थर्ड ऑफिसर गीतांजलि कुमारी,जी सीआई दीक्षा कुमारी,पूजा कुमारी,ए एन ओ संजय कुमार सी टी ओ करिश्मा कुमारी

सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कैडेट्स ने कार्यक्रम का लाभ उठाया और डॉ. स्वामीनाथन जी के प्रेरणादायी विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments