हल्द्वानी,उत्तराखंड। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं समाज सेवा प्रभाग की ओर से संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि (विश्व बंधुत्व दिवस) के अवसर पर भारत एवं नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में 100000 यूनिट से अधिक रक्तदान का संकल्प लिया गया है, जो विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है और जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा।
इसी क्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लोहरियासाल मल्ला में दादी प्रकाशमणि जी के 18वें पुण्य स्मृति दिवस पर 24 अगस्त 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग युवा, एवं सेवाधारी भाई बहन शामिल हुए | शिविर मैं रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी दीपा दीदी जी ने कहा “रक्तदान सबसे बड़ा दान है।यह मानवता की सच्ची सेवा है। दादी प्रकाशमणि जी ने अपने जीवन से जो निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया, उसी भावना को आगे बढ़ाने का प्रयास इस शिविर के माध्यम से किया जा रहा है” आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में संस्थान से जुड़े भाई बहनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें 90 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आज के मुख्य अतिथि रहे श्री किशोर पंत जी, (अधिवक्ता अध्यक्ष बार एसोसिएशन) श्री योगेंद्र सिंह चुफाल जी (अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन) श्री जमन सिंह रावत जी अधिवक्ता श्री मोहन सिंह बिष्ट जी सेक्रेटरी बार एसोसिएशन, श्रीमती रेखा कत्युरा नगर पालिका अध्यक्ष कालाढूगी, एवं डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रही जिन्होंने सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह किया तथा सभी स्वास्थ्य परीक्षण भी किया साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान स्वरूप उपहार भी प्रदान किए गए, इस कार्यक्रम में हम सभी के सहयोगी रहे बी सी जोशी जी, ब्रज मोहन मेहता जी कीर्ति बल्लभ जोशी जी, धनंजय हेमंत भाई, नीमा बहन, रंजना बहन, हिमानी बहन उपस्थित रहे।






