मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingमेहसाणा: प्रकाशमणि दादी जी की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित महारक्तदान अभियान 2025...

मेहसाणा: प्रकाशमणि दादी जी की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित महारक्तदान अभियान 2025 में ब्रह्माकुमारीज़ मेहसाणा द्वारा 111 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

मेहसाणा, गुजरात। आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरला दीदी जी, प्रभारी, ब्रह्माकुमारीज़, महेसाना ने कहा कि ब्लड को हम कोई भी फैक्ट्री में नहीं बना सकते किन्तु यह तो परमात्मा की एक देन है। इसके दान से किसी की जिंदगी बच सकती है। इसलिए इसका दान जरूर करना चाहिए।
मुकेश भाई पटेल, विधायक, महेसाणा ने कहा – ब्लड का दान यह साधारण दान नहीं है किन्तु जीवन का दान है। हम सच्चे दिल से रक्तदान करें यही दादी प्रकाशमणि जी को सच्ची श्रद्धांजलि देना है।
डाह्या भाई एम. पटेल, चेयरमैन, अर्बन बैंक, महेसाणा ने कहा कि धन आदि का दान तो हम कमाकर भी कर सकते हैं किन्तु सभी दानों में जो विशिष्ट, अनन्य, अवर्णित दान है तो वह है रक्तदान।
गिरीश भाई राजगौर, अध्यक्ष, जिल्हा भाजप, मेहसाणा ने कहा कि रक्तदान जात-पात, लिंग आदि की सीमा से ऊपर उठकर सभी की जान बचाता है। जान बचाने के इस कार्य में सभी जुड़े और औरों को भी प्रेरणा दें।
पूरे भारत में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित महारक्तदान अभियान 2025 के अंतर्गत महेसाना में रक्त कैम्प के उद्घाटन अवसर पर विभिन्न महानुभावों ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। अपनी 18 साल की आयु से अविरत रक्तदान करने वाले मेहसाणा के दीपक भाई पटेल 188 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने इस अवसर पर अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए सभी को रक्त दान करने की प्रेरणा दी। जेसीस के प्रमुख चंद्रकांत भाई पटेल एवं कार्यकर्ता दिनेश भाई पटेल ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन ने सभी का शब्दों से स्वागत किया।
मंचासीन महेमानों के द्वारा दिप प्रज्वलन के पश्चात दोपहर 01.00 बजे तक रक्तदान कैम्प चला। जिसमें संस्था में समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनें, बी.के. भाई-बहनें एवं शहर के प्रतिष्ठित महानुभाव सहित अन्य नगर जनों ने रक्तदान में उमंग उत्साह से हिस्सा लिया। जिसमें 111 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ। हरेक रक्तदाता को सर्टिफिकेट एवं सौगाद भी दी गई। रक्त दान कैम्प के पूर्व संस्था की भूतपूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी प्रकाशमणि जी को उनकी 18 वीं पुण्यतिथि पर सभी महेमानों एवं सभा में उपस्थित भाई-बहनों ने मौन श्रद्धांजलि भी दी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments