मऊ,उत्तर प्रदेश : ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा पुलिस लाईन में राजयोग पर विशेष कार्यक्रम। कार्यक्रम में 500 से अधिक पुलिस कर्मियों को राजयोगिनी ब्र.कु. विमला दीदी ने दिलाया संकल्प।
राजयोग द्वारा सम्बंधों में मधुरता विषयक कार्यक्रम में ब्र.कु. विमला दीदी ने राजयोग की भूमिका और योगदान के ऊपर प्रकाश डालते हुए एक ओर जहाँ राजयोग की अनुभूति कराई वहीं करीब 500 की संख्या में उपस्थित पुलिस कर्मियों को दीदी ने नशा मुक्ति का संकल्प भी कराया ।
कार्यक्रम में मऊ सेवाकेंद्र की ब्र.कु. आरती बहन, ब्र.कु. पूजा बहन, ब्र.कु. एकता बहन आदि ने भी पुलिस कर्मियों को शुभ-कामनाएं देते हुए नशे से होने वाली हानी और राजयोग से लाभ के बारे में अपने विचार रखें ।
अंत में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रेरणादायी आयोजन और नशे से मुक्ति के लिए पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने हेतु आभार जताया ।






