मेरठ,उत्तर प्रदेश : आदरणीय राजयोगिनी बीके लक्ष्मी दीदी जी ने मेरठ – हापुड़ लोकसभा सांसद मा. श्री अरुण गोविल जी से कार्यालय पर मुलाकात की व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। अरुण गोविल जी लोकपसंद रामायण एपिसोड में राम की भूमिका निभाने अदा करने हेतु लोकप्रिय नेता की भूमिका निभा रहे है।
इस अवसर पर बीके आरती बहन ने राजयोग ध्यान, आध्यात्मिक जीवनशैली एवं नैतिक मूल्यों के महत्व पर चर्चा की।
व सद्भावना और मूल्यों पर आधारित साहित्य एवं पवित्र स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
बीके बृजेश भाई ने मुख्यालय माउंट आबू में ग्लोबल सबमिट के कार्यक्रम में आने का दिया निमंत्रण ओम शांति मीडिया दे.. देश विदेश में हो रही ब्रह्मकुमारीज की सेवा से कराया अवगत।
हापुड़ – मेरठ लोकसभा सांसद मा. श्री अरुण गोविल जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के कार्यों की सराहना की और समाज में आध्यात्मिकता एवं संस्कारों के प्रसार हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर विश्व शांति एवं सर्वजन कल्याण के लिए संकल्प लिया।





