मथुरा,उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के खेल प्रभाग एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस एवं खेल दिवस के अवसर पर प्रयागराज से मेजर ध्यानचंद के पैतृक स्थान झांसी होते हुए साइकिल रैली मथुरा पहुंची । मथुरा से राजधानी दिल्ली के लिए साइकिल रैली रवाना की गई। साइकिल रैली के मथुरा आगमन पर सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के कृष्णा दीदी ने तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया।
साइकिल रैली का नेतृत्व भारत के प्रसिद्ध साइकिलिस्ट रिटायर्ड ब्रिगेडियर विक्रम सिंह कर रहे हैं, प्रसिद्ध साइकिलिस्ट श्री मदन लाल एवं श्री योगेंद्र सिंह मुख्य साइकिलिस्ट के रूप में साइकिल रैली का हिस्सा है,जबकि ब्रह्माकुमारीज खेल प्रभाग के संयोजक श्री जगबीर सिंह मुख्य ट्रेनर, बीके जयप्रकाश भाई लॉजिस्टिक्स मैनेजर के रूप में तथा बीके भागीरथ रैली में सम्मिलित रहे।
साइकिल रैली के बारे में जानकारी देते हुए बीके जगबीर सिंह ने बताया कि साइकिल रैली, मेजर ध्यानचंद के जन्म स्थान प्रयागराज से 24 अगस्त को निकल उनके पैतृक स्थान झांसी होते हुए देश की राजधानी दिल्ली में 31 अगस्त को मेजर ध्यान चंद्र नेशनल स्टेडियम पहुंचेगी। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, व्यसनों से दूर रहने तथा प्रकृति के साथ समन्वय युक्त जीवन जीने पर जोर देना है।ब्रह्मा कुमारी संस्था से बी के पूजा, बी के मनोहर भाई।
मथुरा रिफाइनरी के सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार, वित्त अधिकारी बी के आलोक , प्रोडक्शन इंजीनियर नवीन प्रकाश, डॉ अजीत आदि गणमान्य स्थानीय लोगो ने सभी साइक्लिस्ट का स्वागत अभिन्दन किया और आयोजको का आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से सभी खेल- कूद और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे।










