बिजावर , मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज़ सटई नगर में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन जगदीश काली फार्म हाउस पर किया गया, जिसका विषय था “बुराइयों से मुक्त समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका “। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में शिक्षकों को स्थान दिया गया जिसमें हाई सेकेंडरी स्कूल सटई प्राचार्य सुशील वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सटई एवं पूर्व शिक्षक बाला प्रसाद पटेल, रिटायर्ड शिक्षक प्रेम बहादुर सिंह, रिटायर्ड जिला परियोजना अधिकारी नगरीय प्रशासन एवं सीएमओ तथा वर्तमान में बिजावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सटई निरंकार पाठक, स्व. जगदीश प्रसाद प्रचार प्रसार समिति सटई सचिन दीप्ति पाठक, सोनी समाज अध्यक्ष सटई अरुण सोनी, पंडित राजकुमार अवस्थी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पवन सोनी सहित समस्त शिक्षक एवं गणमान्य उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र बिजावर क्षेत्र संचालिका बीके प्रीती दीदी ने शिक्षक दिवस पर बुराइयों से मुक्त समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज सभी को संस्कारों की शिक्षा की आवश्यकता है जो शिक्षक गण बच्चों को देकर संस्कारी बना सकते हैं वहीं इस समाज के नवनिर्माण में मुख्य भूमिका निभाते हैं और यदि हर व्यक्ति स्वयं, स्वयं का शिक्षक बनने की जिम्मेदारी लेता है तो हम बुराइयों पर सहज ही विजय प्राप्त कर सकते हैं।
निरंकार पाठक जी ने अपने उद्बोधन में कहां की शिक्षक वास्तव में जौहरी है जो पत्थर को तरास कर हीरा बनाने का काम करते हैं इस विशेष अवसर पर पाठक जी ने सभी रिटायर्ड शिक्षक एवं कार्यरत शिक्षक गण एवं होनहार छात्र शुभ चौरसिया 10th टॉपर, मोहिनी अपटेल 12th टॉपर, रामगोपाल कुशवाहा 12th टॉपर एवं सटई का नाम रोशन करने वाली ट्रेजरी ऑफिसर पूर्णिमा पटेल का मोतियों की माला पहनाकर वा अंग वस्त्र एवं पेन, डायरी देकर सम्मानित किया इसी श्रृंखला में पत्रकार बंधु में ऋषि असाटी को सम्मानित किया गया। आए हुए सभी अतिथियों को भी बीके प्रति दीदी ने ईश्वर यह सौगात और प्रभु प्रसाद दिया, बीके अवधेश भाई ने शिक्षकों के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम में चार चांद लगाए तथा व्यसन मुक्ति ड्रामा द्वारा बुराइयों को छोड़ने पर विशेष जोर दिया। श्रीमती अदिति पाठक द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया रिक्वायर्ड ए.आर. आई. नगर परिषद सटई किस्सु महाराज द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया।
प्रोग्राम के अंत में निरंकार पाठक जी द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया जिसमें समस्त अतिथि उपस्थित रहे।
अंत में सभी शिक्षकों ने ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया










