दिल्ली -हरिनगर: “मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन 04 सितम्बर 2025 को प्रताप ऑडिटोरियम, एनसीसी परेड ग्राउंड, नई दिल्ली में किया गया।
कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति एयर वाइस मार्शल नटराजन, एडीजी एनसीसी ‘बी’ सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रही।
इस अवसर पर लगभग 400 प्रतिभागियों—अधिकारियों, स्टाफ, प्रशिक्षकों एवं एनसीसी कैडेट्स—ने भाग लिया और कार्यक्रम से लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन बीके अदिति, कर्नल बीसी सती (से.नि.), एवं बीके सारिका द्वारा किया गया। विशेषज्ञ वक्ताओं ने मानसिक दृढ़ता विकसित करने, तनाव को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने तथा दैनिक जीवन में भावनात्मक संतुलन बनाए रखने के लिए व्यावहारिक उपाय साझा किए।
यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और उपयोगी सिद्ध हुआ तथा सभी ने इसे एक सफल कायाकल्प कार्यक्रम के रूप में सराहा।



